अम्बेडकर विचार मंच संस्थान की तरफ से अतिरिक्त कलेक्टर का किया स्वागत

Update: 2025-11-19 08:40 GMT


शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक

शाहपुरा-अम्बेडकर विचार मंच संस्थान की तरफ से शाहपुरा अतिरिक्त कलेक्टर प्रकाश चन्द्र रेगर का कलेक्टर ऑफिस पर माला,दुपट्टा व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया और अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेट की गई।अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष ने सभी साथियों के साथ मिलकर बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से स्वागत किया।जिसमें अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर, भाजपा के वरिष्ठ पार्षद देबी लाल रेगर,शंकर खटीक, समाज सेवक राजेन्द्र खटीक व गोदु बंजारा सहित आदि लोगो ने अतिरिक्त कलेक्टर प्रकाश चन्द्र रेगर का स्वागत किया।

समाज सेवक, भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा नगर मंत्री व पूर्व एस सी मोर्चा नगर महामंत्री राजेन्द्र खटीक ने अतिरिक्त कलेक्टर को शाहपुरा की जन समस्या के बारे में भी बताया जिसमे शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा के माताजी के खेड़ा के गोदु बंजारा के पुत्र हंसराज बंजारा सात वर्ष के बालक का दो वर्ष से आधार कार्ड बन्द होने के बारे में बताया और बहुत सी निजी स्कूलों में बच्चो के आरटीआई में ऑनलाइन नाम होने के बाद भी निजी स्कूल वाले बच्चो के पैसे ले रहे है उनके बारे में भी अतरिक्त कलेक्टर से चर्चा की अतिरिक्त कलेक्टर ने बहुत जल्दी मीटिंग रखने को कहा और इस समस्या का समाधान निकालने को कहा।

Similar News