शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार |शाहपुरा कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट और आंगनबाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से बच्चों व महिलाओं के विकास हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट द्वारा स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों के सहयोग से शनिवार भगवानपूरा ग्राम पंचायत अरनिया रासा में एक विशेष जागरूकता एवं स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और छोटे बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा तथा स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और कस्तूरबा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद ट्रस्ट की प्रतिनिधि सुशीला सोनी ने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता ही स्वस्थ परिवार की नींव है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और धात्री माताओं के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनमें बाल पोषण और शिक्षा से जुड़े संदेश शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का वजन, ऊंचाई मापकर पोषण स्तर की जांच की गई तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके लिए विशेष आहार किट वितरित की गई।
ट्रस्ट की ओर से महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई और स्वरोज़गार से जुड़े प्रशिक्षण शिविर की घोषणा भी की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का रास्ता खुलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बाल विकास से ब्लॉक कॉर्डिनेटर आयशा खान महिला सुपरवाइजर पूजा मीना ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन अभियंता प्रहलाद गुलपारिया एवं सहायक सामाजिक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने कचरा पृथक्करण के बारे में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी विभिन्न पंचायतों में जारी रहेंगे।
