भ्रष्टाचार के दबाव में आए ग्राम विकास अधिकारी मीणा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Update: 2025-11-22 13:12 GMT

 शाहपुरा पंचायत समिति की ईटमारिया ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा ने भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के तनावपूर्ण वातावरण के कारण फांसी का फंदा लगा लिया था, ग्राम पंचायत ईटमारिया के ग्रामवासी एकत्र हो कर शंकर लाल मीणा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन रखकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी, हिंदू जागरण मंच संयोजक शिवराज गाडरी ने बताया कि वीडियो शंकर लाल मीणा की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो प्रशासन से ग्रामवासी ऐसी अपेक्षा करते हैं। एवं ग्रामवासीयों ने मांग की की जिन-जिन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अनाधिकृत व्यक्तियों ने शंकर लाल मीणा पर अनुचित कार्य का दबाव डाला उनके विरुद्ध सख्त विभाग्य एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए एवं मृतक अधिकारी शंकर लाल मीणा के परिवार को आर्थिक सहायता एवं सेवा का लाभ शीघ्र मिले ऐसी अपेक्षा करते हैं ग्रामीण हेमराज शर्मा मोहन जी गाडरी सांवर शर्मा उदय लाल घनश्याम मांगीलाल जी वार्ड पंच सोनू गाडरी जमना लाल जी सुरेश रेगर छात्र-छात्राएं आदि ग्रामीण उपस्थित रहे

Similar News