Viral Video: 100 फीट ऊंचाई पर रोमांस का ड्रामा,: लव मैरिज की जिद में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने बचाई जान

Update: 2025-08-22 12:39 GMT

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और यूजर @imrankayamkhani06 ने वीडियो में गाना जोड़ा, कैप्शन लिखा, “आदमी खिलौना है.” वीडियो अब तक 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 24 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया और 11 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए. प्रतिक्रियाएं मिश्रित रहीं—कुछ ने युवक की हिम्मत की तारीफ की, तो कईयों ने डांटते हुए लिखा कि ऐसे काम नहीं करने चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “उतर जा भाई, मां बहुत रोएगी.” वहीं एक अन्य ने कहा, “कुछ भी हो, लेकिन बंदे में दम तो है.”

Similar News