गंगापुर में घटना- करंट से बुजुर्ग की मौत, बचाव में गया किशोर व युवक घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर थाने के डेलाणा गांव के एक बुजुर्ग की खेत पर स्थित बिजली के खंभे में फैले करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में एक किशोर व युवक घायल हो गये। युवक को गंगापुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि डेलाणा निवासी नाथू 60 पुत्र मांगीलाल प्रजापत, पंकज 17 पुत्र प्रकाश प्रजापत व कन्हैयालाल 22 पुत्र मंगा भील खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। जहां खेत में स्थित बिजली के खंभे में करंट फै ला हुआ था। नाथू इस खंभे की चपेट में आ गया। यह देखकर पंकज व कन्हैया ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गये। इन दोनों को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से कन्हैयालाल को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।