नववर्ष सप्ताह के दूसरे दिन मैराथन दौड़, गौ पूजन, कन्या पूजन कार्यक्रम

By :  prem kumar
Update: 2025-03-24 14:58 GMT
नववर्ष सप्ताह के दूसरे दिन मैराथन दौड़, गौ पूजन, कन्या पूजन कार्यक्रम
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्व प्रावधान में भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महानगर संयोजक विशाल गुरुजी ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर समाज के द्वारा नव वर्ष आगमन की तैयारी के निमित्त और लोगों की जागरूकता के लिए शहर के हर छोटे-छोटे स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मैराथन दौड़ 

नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान मे आयोजित किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो की श्रृंखला के अंतर्गत केसरी सिंह बारहठ नगर स्थित छोटी पुलिया (महर्षि दधीचि सर्कल) पर मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।

केसरी सिंह बारहठ नगर के नववर्ष समिति संयोजक दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि नववर्ष सप्ताह आगमन आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत छोटी पुलिया व्यापार संगठन व क्रीड़ा भारती के सहयोग से देश भक्ति गीतों की धुन के साथ आर के कॉलोनी स्थित छोटी पुलिया महर्षि दधीचि सर्कल से मेराथन आरम्भ हुई जिसमे विभिन्न विद्यालयो के बालक बालिकाओं युवाओ, तथा विभिन्न जाति बिरादरी के समाज बंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया, लगभग 2.50 किलोमीटर की इस मेराथन मे बालक बालिका वर्ग मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं क़ो छोटी पुलिया व्यापार संगठन के सदस्यो द्वारा मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया |

आयोजन में छोटी पुलिया व्यापार संगठन के सदस्य सत्यनारायण सुथार , ललित जेठानी , मनीष शर्मा , मनीष चेचानी , रणजीत सिंघवी, श्रवण शर्मा,  कमलेश जेठानी, अशोक सोनी, , मुकेश शास्त्री, क्रीड़ा भारती टीम प्रभारी एवं मेराथन संयोजक महावीर जी आर्य एवं सभी सहयोगी सदस्य, आयोजन सह संयोजक सुधीर बाहेती 

 नववर्ष स्वागत समिति ने गौ पूजन से किया कार्यक्रम का शुभारंभ

 नववर्ष स्वागत समिति, सवाईभोज नगर सोमवार दशा माता के पावन पर्व पर रामधाम गौशाला में विश्व माता का गौपूजन करके नववर्ष सप्ताह जागरण व शुभारम्भ किया!

नववर्ष स्वागत समिति सवाईभोज नगरसंघचालक गणेश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया की हिंदू नववर्ष संवत् 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च, रविवार से शुरू होगा! इस पावन वर्ष के शुभारम्भ पर एक सप्ताह जनजागरण का सोमवार से रविवार तक रहेगा! नववर्ष स्वागत समिति के गौपूजन प्रभारी दिनेश सेन और सह प्रभारी कुंजबिहारी काबरा ने बताया सोमवार सुबह 7.30 बजे सभी गौ भक्त रामधाम गौशाला पधारे और गोशाला की सफाई करके श्री राम कथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज, श्री निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी के सान्निध्य में गौ पूजन पशु आहार व हरा चारा खिलाकर किया इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के प्रांत अध्यक्ष गोविंद सोडाणी, श्री माधव गौशाला नौगांवा के सचिव सत्यप्रकाश गग़्गड, विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी, घनश्याम खंडेलवाल, योगेश आचार्य, भैरू लाल गंदोडिया, पूर्व पार्षद गोविंद राठी, अनिल दाधीच, रामेश्वर ईनाणी, प्रहलाद अजमेरा, कैलाश बिश्नोई, सुरेश छिपा, मुकेश सोनी, संजय राठी, कन्हैया लाल स्वर्णकार, सत्यनारायण जाट, गोपाल विजयवर्गीय, गोपाल टेलर, रामचन्द्र मूंदड़ा, मुकेश विश्नोई, मनोहर विजयवर्गीय, वरिष्ठ नागरिक मंच के पूर्व तहसीलदार रोडू लाल सेन, शिव कुमार अमरवाल, कैलाश जीनगर, आदित्य जाजपुरा, सुरेश लोहार, जगदीश लोहार, रामकिशन लखारा, श्याम लाल पाराशर, सहित विभिन्न समाज और संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, सभी ने गौपूजन करके, गौमाता को चुंदड़ी पहनाई और महाआरती की, पूजन अर्चना पंडित दिनेश शर्मा ने विधि विधान से करवाया, इस अवसर गौसेवा चल चिकित्सा वाहन के गौसेवक चालक शंकर सालवी और गौ ग्रास वाहन चालक लक्ष्मण भांभी, रामधाम गौशाला के सेवक दंपति शंकरलाल क़ीर सहित सभी का तिलक लगाकर, पगड़ी पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर गोमाता की प्रतिमा भेंटकर स्वागत नववर्ष स्वागत समिति के पदाधिकारियों ने किया!

Similar News