भीलवाड़ा | सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सात दिवसीय कैंप के द्वितीय दिवस पर छात्राओं ने गोविंदपुरा गांव में प्रथम सत्र में संपूर्ण गांव का सामाजिक व आर्थिक सर्वे किया तथा वहां के लोगों की दिनचर्या और रहन-सहन को समझा।
द्वितीय सत्र में छात्राओं ने भोजन उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई की व श्रमदान किया।
छात्राओं ने ग्रामीण इलाके में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने के लिए सर्वप्रथम खुद को प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास किया जिसके अंतर्गत छात्राओं ने आज भोजन व्यवस्था के दौरान डिस्पोजल का इस्तेमाल नहीं किया। भोजन के लिए स्वयं के द्वारा लाए गए पात्र में ही भोजन किया।