नवरात्र में शमशान में गूंज रहे मां काली के जयकारे, रोज हो रहा भव्य श्रृंगार, 6 को होगा 151 कुंडीय महायज्ञ

By :  vijay
Update: 2025-04-02 13:07 GMT
नवरात्र में शमशान में गूंज रहे मां काली के जयकारे, रोज हो रहा भव्य श्रृंगार, 6 को होगा 151 कुंडीय महायज्ञ
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । श्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति एवं समस्त भक्तों की ओर से पंचमुखी मुक्तिधाम स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में महाकाली का नवरात्रि के चलते प्रतिदिन श्रृंगार किया जा रहा है और आरती के बाद महाकाली के जयकारे गूंज रहे हैं। मंदिर में 6 अप्रेल रामनवमी को सुख शांति की कामना को लेकर 151 कुंडीय महायज्ञ होगा। इसके लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में आमंत्रण व पीले चावल देने का कार्य जारी है। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी एवं पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि हाल ही में यज्ञ को लेकर धर्म ध्वजा स्थापित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News