
भीलवाड़ा |संतोष कॉलोनी चारभुजा हठीले हनुमान मंदिर में मनाया हनुमान जन्मोत्सव अध्यक्ष गोविंद पारीक ने बताया कि संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड एवं भव्य भक्ति महोत्सव मनाया गया। पंडित देवकिशन शास्त्री ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया तथा साथ ही शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर सैकड़ों भक्तगण झूम उठे। पूर्व संध्या पर मंदिर को भव्य लाइटिंग कर आकर्षक रूप से सजाया गया। रात्रि 12 बजे महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।