राजकीय कन्या महाविद्यालय में पी.जी. सेमिनार एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

भीलवाड़ा,। सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय में गृह विज्ञान स्नातकोत्तर परिषद में पी.जी. सेमिनार, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में किया गया।
गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा गौड़ ने बताया कि गृह विज्ञान विभाग में सत्र 2024-25 में गृह विज्ञान विषय स्नातकोत्तर स्तर पर खोला गया है, जिसमें प्रथम बार गृह विज्ञान स्नातकोत्तर परिषद का गठन किया गया।
स्नातकोत्तर परिषद में पी.जी. सेमिनार में छात्राओं ने “इंटीरियर्स एवं होम फर्निशिंग“ के विविध पहलुओं पर पत्र वाचन किये। छात्राओं ने “गृह विज्ञान विषय में रोजगार के अवसर“ तथा “गृह विज्ञान विषय के क्षेत्र“ विषय पर पोस्टर बनाए। इस अवसर पर छात्राओं ने “सुदृढ़ समाज के निर्माण में युवतियों के लिए गृह विज्ञान विषय की उपयोगिता” विषय पर निबंध भी लिखे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम किरण कोली, द्वितीय भावना कोली पुत्री भंवरलाल कोली, भावना कुमारी कोली/पुत्री काशीराम कॉली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में भावना कुमारी कोली, भाग्यलक्ष्मी कोली तथा अंकिता कोली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम.ए. गृह विज्ञान पूर्वार्द्ध की 30 छात्राओं ने इस गतिविधियों में भाग लिया।