कृषि उपज मण्डी में चना, सरसों की आवक बढी, व्यापारी और किसान भी खुश

Update: 2025-03-26 09:24 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। इस बार खेतों में चना, सरसों व गेहूं की फसल अच्छी हुई है। इसी के चलते कृषि उपज मण्डी में आवक बढी है जिससे व्यापारी भी खुश नजर आ रहे है।

कृषि उपज मण्डी खाद्यान्न व्यापार संघ के मुरली ईनाणी ने बताया कि भीलवाड़ा कृषि उपज मण्डी में प्रतिदिन 3 हजार 500 की लगभग चने की बोरियां, 15 सौ के लगभग सरसों को बोरियों की आवक हो रही है। गेहूं और जौ की आवक भी अब बढने लगी है। उन्होंने बताया कि चने की खरीद 51 सौ 52 सौ के बीच, सरसों की 5450 से 5500 के बीच व जौ 2050 से 2075 रुपए की बीच खरीद हो रही है।

लगातार फसलों की आवक बढने से मण्डी में सड़कों पर गेहूं, सरसों व चने के ढेर लगे हुए है। व्यापारियों की माने तो इस बार सरसों में अच्छा ऑयल है जिससे कीमत भी किसानों को ठीक मिल रही है। 

Tags:    

Similar News