उल्लास नवभारत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन आज से

By :  vijay
Update: 2025-03-23 10:12 GMT

राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनन्दीपुरा पाटन में असाक्षरों की परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। पर्यवेक्षक  इंद्रजीत यादव, केंद्राधीक्षक जयराम गुर्जर, वीक्षक दीपक पूनिया, मूल्यांकन कर्ता प्रेम देवी आदि के सहयोग से 15 पुरूष व 45 महिलाओ सहित कुल 60 लोग परीक्षा में शामिल हुए। 

Tags:    

Similar News