
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) बैरागी समाज विकास संस्थान फतेहनगर के द्वारा बालाजी महाराज के मंदिर परिसर में पहली बार ऐतिहासिक हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सांवलिया धाम आश्रम मूंगाणा के संस्थापक श्री 1008 मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत चेतन दास महाराज के परम शिष्य महामंडलेश्वर अनुज दास महाराज ने की। अनुज दास ने सभी वैष्णव जनों को शुभ आशीर्वाद दिया एवं समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष मोहन वैष्णव, वैष्णव समाज के महंत रोशन दास वैष्णव, संतोष दास वैष्णव, बाल दास वैष्णव, मनोहर दास वैष्णव, जमना दास बिंदोलिया, इंद्र दास वैष्णव, शंकर दास वैष्णव, प्रकाश दास वैष्णव, पवन दास वैष्णव, भरत दास वैष्णव, पुकार दास वैष्णव, लक्ष्मण दास वैष्णव, शांति दास वैष्णव, मुरली दास, इंद्र दास गंगापुर, सुरेश वैष्णव गंगापुर, प्रभु दास वैष्णव, दिनेश वैष्णव छापरी, प्रभु दास वैष्णव, मुकेश वैष्णव, नाथू दास वैष्णव, प्रभु दास मौजूद रहे। दिनेश वैष्णव ने समाज सुधार के बारे में संबोधित किया एवं गौशाला के लिए चार खोखला जो भी व्यवस्था चाहिए वृद्धि की संतान व्रत माता के लिए व्यवस्था एवं गरीब परिवार विवाह योग्य की कन्याओं के लिए अनुदान राशि की घोषणा की गई एवं गरीब परिवार की कोई भी बच्ची दसवीं से आगे पढ़ना चाहती है उसके लिए भी उसकी गोद लेकर के पढ़ाया जाएगा, इस दौरान लक्ष्मण दास वैष्णव, मुकेश वैष्णव व परमेश्वर वैष्णव विशेष भामाशाह भी मौजूद रहे।