शाहपुरा-:रामस्नेही सम्प्रदाय का वार्षिकोत्सव है फूलड़ोल महोत्सव जिसका आज राममेडिया नया बाजार से प्रातः 10 बजे से थाल निकला जो सदर बाजार , चमना बावड़ी , कुंडगेट , त्रिमूर्ति चौराया , पुराना बस स्टैंड होते हुए राम शाला के सामने से रामधाम पहुचा जहा पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल महाराज सहित संतो के प्रवचन हुए एवं देश भर से भक्तों व अनुरागियों का पहुचना जारी रहा ।सभी भक्तों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था रामस्नेही सम्प्रदाय द्वारा की जाती है।