स्थापना दिवस मनाया
भीलवाड़ा -
कोहिनूर सेवा समिति (कोहिनूर ग्रुप इन राजस्थान) के तत्वाधान में 21 वे कोहिनूर स्थापना दिवस के पावन पर्व पर प्रतिभा सम्मान समारोह लव गार्डन रोड स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन पर आयोजित किया गया।
समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल शर्मा, यश प्रॉपर्टीज एवं बिल्डर्स थे। वही अध्यक्षता प्रिंस राजपूत ने की तथा विशिष्ट अतिथि बसपा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा व दिलीप कुमार गोयल थे।
वहीं समिति द्वारा क्रीड़ात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेसलिंग, किक, बॉक्सिंग, थ्रो, वेट लिफ्टिंग, नेट बॉल जुडो आदि क्षेत्र में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल अर्जित करने वाली 21 खेल प्रतिभाओं को कोहिनूर सम्मान-2024 से नवाजा गया। हीतल गोयल- कराठे बेल्क बेलट नेशनल, तमन्ना लोट- रेसलिंग नेशनल मेडल, शिखा लोट-स्टेट गोल्ड मेडल रेसलिंग, मानसी नकवाल-नेशनल पार्टिसिपेट, जहान्वी स्टेट कांस्य पदक, ऐश्वर्या नकवाल स्टेट रेसलिंग, अमन लोट नेट बॉल नेशनल पार्टिसिपेट, सुमन गुर्जर, नेहा चौधरी, हिमांशी विश्नोई, ममता माली तथा हंसा बिश्नोई ने नेशनल लेवल ब्रांज मेडल, संगीता चौधरी जूडो, मनीष खटीक शारीरिक शिक्षक को टीम सिलेक्टर आदि उपलब्धियां हासिल कर इतिहास रचने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शुभारंभ मंगरोप से आई चेष्टाराज सोलंकी व हर्षिताराज सोलंकी की सरस्वती वंदना से हुआ, वही संगीतज्ञ कमलेश रसिक व गीतकार राजेंद्र देश प्रेमी ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया। भोपाल सागर से आई नृत्यांगना निर्मला वैष्णव ने ’’म तो नाच बा न आई बाजू बंद भुल आई’’ चेस्टाराज एवं हर्षिता राज ने ’’खम्मा घणी खम्मा घणी महारा राठौड़ा न खम्मा घणी’’ पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया, दुर्गा वाहिनी की सीमा पारीक ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए ’’आरंभ है प्रचंड बोल मस्तकों के झुंड बाज’’ तथा आस्था पारीक ने महिषासुर मर्दनी स्रोत नृत्य की भाव-भंगिमा के साथ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया।
जहाजपुर से आए कवि शिवचरण शर्मा ने ’’खुशी नियामत है खुदा की खुश रहा करो, कुछ कहीं और कुछ अनकही बातें कहा करो’’ पढ़ कर खूब तालियां बटोरी वही ओम उज्जवल निखिल सोनी, जयप्रकाश खोईवाल, भावना सोनी, तनीष सोनी ने भी काव्य प्रस्तुति कर वाह-वाह लूटी तथा नन्हें बाल कलाकार नक्शराज पटेल ने ’’छै छै छै हम छोटे थे मम्मी मालती थी हम लोते थे’’ कविता पढ़कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया।
इस अवसर पर पार्षद इंदु बंसल, धीरेंद्र गोयल व कैलाश लढा, जेबुन बानो- अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, डांस डायरेक्टर सपना सोलंकी व सुमन खोईवाल, संरक्षक मिट्ठू लाल स्वर्णकार, छीतर मल लढा, शहर अध्यक्ष रामचंद्र मुंदडा, महासचिव दुर्गा लाल सोनी, प्रिंसिपल देवीलाल मारू, निजी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अर्जुन देवलिया व विवेकानंद विद्या मंदिर के संचालक दिनेश छीपा, महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष डॉ. उषा अग्रवाल, शहर अध्यक्ष अनिता पहाड़िया, मीना सोनी, चंद्रकला सोनी, बबीता अग्रवाल, विजेश पहाड़िया, मेजा ब्लॉक अध्यक्ष राधा देवी शर्मा, माण्डल ब्लॉक अध्यक्ष मंजूलता शर्मा, रामगोपाल सोनी, राजेश पाटनी, मैना पाटनी, वाल्मीकि समाज के महंत प्रकाश नकवाल, गणपत लोट, विष्णु नकवाल, गोपाल लाल, विजय हरीश, आदि मौजूद थे। अंत में मंजू देवी पटेल ने सभी का आभार प्रकट किया।