70 वार्डों में भीलवाड़ा खेलो कबड्डी प्रतियोगिता कराएगा निगम

Update: 2024-12-30 12:50 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। भीलवाड़ा में नगर निगम खेलो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है । शहर के 70 ही वार्ड में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें पार्षद अपनी टीमें बनाएगा ।

महापौर राकेश पाठक ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा के इतिहास में नगर निगम वार्ड स्तर पर पहली बार खेलो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने जा रहा है। 70 वार्डों को चार भागों में बांटकर 17-17 और 18-18 टीमें आपस में भिड़े़गी । इनमें से दो-दो टीमों का चयन किया जाएगा और ये टीमें भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान सुपर लीग मैच खेलेगी ।      

Similar News