जहाजपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी जोरों पर, 5 सितंबर को निकलेगा जुलूस

Update: 2025-09-04 17:33 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)। नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में जबरदस्त सजावट की जा रही है। गली-मोहल्लों में रोशनी और रंग-बिरंगी झालरों से माहौल को खुशनुमा बनाया जा रहा है।

12 रबिउल अव्वल, शुक्रवार 5 सितंबर को नगर में ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया जाएगा। सुबह 7:30 बजे सैय्यद शाह अली बाबा के यहां से जुलूस रवाना होगा। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बूढ़े और जवान बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। श्रद्धालुओं को तब्बरूक बांटा जाएगा और शर्बत भी पिलाया जाएगा। नगर के मुख्य रास्तों से गुजरते हुए जुलूस का समापन होगा।

Similar News